Monday, July 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड की स्नेह राणा का दूसरे दिन भी चला जादू ,10 विकेट...

उत्तराखंड की स्नेह राणा का दूसरे दिन भी चला जादू ,10 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर

एफएनएन, देहरादून : दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी उत्तराखंड की स्नेह राणा का जादू चला। बीते रोज एक पारी में आठ विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करने वालीं स्नेह ने सोमवार को भी दो विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद वह देश की दूसरी महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान बनाया।

उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया. स्नेह राणा ने मैच की पहली पारी 8 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को घुटने पर टिका दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन का एतिहासिक स्कोर बनाया उसके बाद स्नेहा राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन देकर 8 विकेट झटके और पूरी अफ्रीका की टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई.
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इसके बाद फोलोऑन खेलने उतरी अफ्रीका दूसरी पारी में 373 रन बना पाई जिसमें स्नेहा राणा ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही स्नेहा पहली भारतीय महिला स्पिनर हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं, स्नेहा राणा दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लिया है.

स्नेहा राणा ने पहला विकेट कप्तान लौरा वाल्वार्त का 20 रन के निजी स्कोर पर लिया. राणा ने उन्हें पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. स्नेहा इसके बाद नहीं रुकी और एक के बाद एक कमाल के विकेट झटके. स्नेहा ने अनेका भोच (39), मारिजाना कैप (74), डेल्मी टकर (0), नादीन द कलर्क 39, सिनालो जाफ्ता 0, मसबाता क्लास 1, नॉनकुलेको मलाबा 2 रन को पवेलियन भेजा. दूसरी पारी में स्नेहा ने डेल्मी टकर 0 और सिनालो जाफ्ता 61 को पवेलियन भेजा.

ये भी पढ़ें…रामनगर: रेस्क्यू करने वाले अल्ताफ की करैत सांप के डसने से गई जान, 4 दिन में 3 लोगों की सर्पदंश से मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments