
शाही शानोशौकत के साथ ही सख्त अनुशासन है ब्रिटिश हुकूमत के बरेली क्लब की पहचान
== निर्भय सक्सेना के साथ गणेश पथिक ==
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सिविल लाइंस में अक्षर बिहार के सामने स्थित अंग्रेजों के काल में 1887 का मेंसफील्ड लॉज आज ऐतिहासिक बरेली क्लब लिमिटेड की हैसियत से बरेली की शान बना हुआ है। लाल सफेद रंग के बरेली क्लब भवन मुख्य लॉन में पाम की हरियाली भी अदभुत ही है । सेना की आर्टिलरी सर्विस कोर (एएससी) द्वारा नियंत्रित एवं संचालित बरेली क्लब को वर्ष 2013 में बरेली क्लब लिमिटेड, का दर्जा भी दिला दिया गया था। 137 वर्ष पुराने बरेली क्लब लिमिटेड में सैन्य अधिकारियों के प्रभुत्व के चलते अनुशासन की सख्ती आज भी कायम है।

बरेली क्लब देश के विभिन्न राज्यों के 126 नामचीन क्लबों एवं 8 इंटरनेशनल क्लब से भी संबद्ध है । जिनमें बरेली क्लब के कार्ड मान्य हैं। ऐतिहासिक बरेली क्लब लिमिटेड का 12.5 एकड़ जमीन पर क्लब के भवन का आर्किटेक्ट भी काफी अच्छा है। हरियाली से भरपूर लाल रंग का इसका मुख्य भवन काफी सुंदर प्रतीत होता है। मुख्य भवन के आगंतुक कक्ष के पास ही एंटीक पियानो भी यहां की शोभा बढ़ाता है। इसके डांस हाल का फर्श आकबुड नामक लकड़ी से बना हुआ है जिसमें नीचे लगे बड़े बड़े स्प्रिंग इस को और लचीला बना देते हैं। इस तरह का आकबुड फर्श देश में अब बरेली में ही बचा होना बताया गया। 60 लोगों की क्षमता वाला वेंकट हाल, 20 लोगो की क्षमता का वेंकट लाउंज के अलावा बार एवं बार लाउंज भी यहां आने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। बरेली क्लब में 52 लोगो की क्षमता वाला कार्ड रूम, बिलियर्ड रूम के अलावा स्क्वैश, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट ग्राउंड एवं कुछ वर्ष पूर्व बना नया स्विमिंग पूल भी है। यहां का किचन भी आधुनिक है जिसमें बने शाकाहारी एवं मांसाहारी पकवान भी उम्दा किस्म के होते हैं।

बीते वर्ष जिम भी यहां खुल चुका है । पाम के पेड़ वाला 750 लोगो की क्षमता वाला हेरिटेज फ्रंट लॉन की रात की रोशनी में जगमग सुंदरता देखते ही बनती है । पास में 30 लोगों की क्षमता वाला गजीबो हाल, शादियों के लिए वाटिका लॉन, न्यू वाटिका लॉन, पार्टियों के लिए न्यू क्लाउड = 9 आदि भी स्टाइलिश दिखते हैं। यहां 8 सुइट्स वाला पाम गेस्ट हाउस भी है जिसमें से तालाब की सुंदरता निहारी जा सकती है । बरेली क्लब में फरवरी माह में पुष्प प्रदर्शनी, मई में मई क्वीन, दीपावली कार्यक्रम, क्रिसमिस डे के अलावा नया साल का जश्न नियमित प्रमुख कार्यक्रम होते हैं। सेना एवं सिविलियन का क्रिकेट मैच भी होता है । बरेली क्लब में कर्नल अशोक चोपड़ा एवं डॉक्टर मधु चोपड़ा की पुत्री प्रियंका चोपड़ा ने बरेली क्लब में मई क्वीन का खिताब जीता था। उसके बाद ही प्रियंका चोपड़ा वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं और आज मुंबई फिल्म जगत में धाक जमाने के बाद अब हॉलीवुड में जलवा बिखेर रही हैं। बरेली क्लब की पुष्प प्रदर्शनी 1970 के दशक से कट फ्लॉवर से शुरू हुई थी जो आज अपने अलग अंदाज में प्रति वर्ष अब फ्रंट लॉन में होती है जिसमें मुस्कराते रंग बिरंगे फूलों की छटा देखते ही बनती है। वर्ष 1970 के दशक में कमाल मोटर्स के कमाल अहमद ने बरेली क्लब से रबड़ फैक्टरी तक विंटेज कार रेली भी कराई थी जिसमें देश भर से विंटेज कार लेकर कार चालक अपनी आकर्षक वेशभूषा में कार पर सवार होकर बरेली की सड़कों पर उतरे थे। क्लब के सदस्य रहे राजीव सिंघल बताते हैं कि वर्ष 2012-2013 में उन्होंने प्रयास कर क्लब के कार्यों का कंप्यूटरीकरण करवाया और मेंबर्स के स्मार्ट कार्ड भी जारी करवाए थे।
कोरल मोटर्स के अजय अग्रवाल बताते हैं कि जब वह 1974 में बरेली क्लब के सदस्य बने, उस समय नए मेंबर के व्यवहार (एटीट्यूट) की पूरी स्क्रीनिंग करने के बाद ही उसको मेंबरशिप मिलती थी। वह 500 रुपए के शुल्क देकर मेंबर बने थे। बरेली क्लब सदस्य नरेंद्र कपूर उर्फ निन्नी एवं राजेश टंडन विधान बताते है कि क्लब का अतीत भी काफी यादगार रहा। सभी में काफी आत्मीयता बनी रहती थी। 8 दिसंबर 2024 को भी स्थापना दिवस मनाया जाता है । बरेली क्लब में सबसे लंबे समय तक कर्नल सी पी एस राठौर सचिव रहे जो अब दिवंगत हो गए । उनके कार्यकाल में ही सचिव के बंगले को पाम हाउस के रूप में रिनोवेट किया गया था।

वर्तमान में बरेली क्लब के सचिव कर्नल कपिल शर्मा ने एक भेंट में बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में बरेली क्लब की देश के अन्य क्लब से जुड़वाने की प्रक्रिया के अलावा ऑन लाइन वैन्यू बुकिंग आदि कार्य को करने का कार्य प्रगति पर है । रेस्टोरेंट एवं गेस्ट हाउस को भी नवीनीकरण कर बेहतर बनाने का इरादा है । लाइब्रेरी में सुधार, ई लाइब्रेरी एवं कैफेटेरिया को भी बनाने की दिशा में योजना बनाई गई है।
वर्ष 1999 में एएससी स्कूल बंगलौर शिफ्ट होने के बाद जाट रेजीमेंट्स सेंटर (सेना के उत्तर भारत एरिया से संबद्ध) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग बरेली क्लब के पदेन चीफ पैटर्न और क्लब का सचिव भी सेना का ही वर्तमान या पूर्व अधिकारी होता है। 2700 सदस्यों वाले बरेली क्लब लिमिटेड को 15 सदस्यीय टीम संचालित करती है जिसमें 9 सैन्य अधिकारी एवं 6 सिविलियन होते हैं। जिसके प्रति वर्ष चुनाव होते हैं। वर्तमान में अनंत वीर सिंह, राजीव गुप्ता एवं गुरबचन चावला उर्फ राजा चावला सिविल पदाधिकारी हैं। राजन विद्यार्थी, मनीष शर्मा, शुभम गुप्ता, विपिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव सिंघल भी कुछ वर्ष पूर्व पदाधिकारी थे। वर्तमान में 700 सिविलियन मेंबर हैं जिसमें स्वर्गीय प्राण नाथ कपूर, अमर जीत सिंह चुग आदि, अब इस दुनिया में नहीं हैं । राजा चावला, नरेन्द्र नाथ कपूर, विधान टंडन, राम टंडन, शरद मिश्रा आदि सदस्य अभी भी है।
