Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरंग लाई पुलिस कप्तान की मेहनत, एलआईयू के सहयोग से खोल दिया...

रंग लाई पुलिस कप्तान की मेहनत, एलआईयू के सहयोग से खोल दिया पूरा मामला, सिर्फ गिरफ्तारी शेष

एफएनएन, रुद्रपुर : प्रतिबंधित पशु का वध कर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश विफल हो गई। पुलिस कप्तान की मेहनत रंग लाई और एलआईयू टीम के सहयोग से पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। इधर, दलीप सिंह कुंवर ने आज राजनीतिक दलों और हिंदू संगठनों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एसएसपी के आश्वासन पर संगठन मान गए और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। वहीं एसएसपी ने चेतावनी दी है कि शहर का माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि रविवार रात शांत शहर की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश की गई। पुलिस सतर्क थी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोरा समेत सीओ और कोतवाल के साथ ही पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया और प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों को मना लिया, साथ ही उन्हें भरोसा भी दिलाया कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। तनाव के मद्देनजर शहर में पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई। इसके साथ ही सीआरपीएफ भी बुला ली गई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने भी अहम जिम्मेदारी निभाई। इस पूरे मामले के बाद एलआईयू इंस्पेक्टर विजय प्रसाद और सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मनवाल ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी निभाते हुए न सिर्फ हिंदू संगठनों को मनाया बल्कि सीसीटीवी फुटेज निकालने में अहम भूमिका निभाई। प्रयास रंग लाया और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन लोगों तक पहुंच गई, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं।

उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। आगे ऐसी घटनाएं न हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। शहर की शांति व्यवस्था खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी, साथ ही यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। इधर, चुनाव के मद्देनजर पूरे शहर में पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments