Saturday, March 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनिकाय चुनाव को एक बार फिर टालने का सरकार कर रही प्रयास

निकाय चुनाव को एक बार फिर टालने का सरकार कर रही प्रयास

एफएनएन, किच्छा : नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के चुनाव को सरकार एक बार फिर टालना चाहती है| प्रेस को जारी अपने बयान में उक्त आरोप कांग्रेस के जिला सचिव एन यू खान ने लगाते हुए कहा है कि 2 जून के 15 दिन शेष बचे हैं| और सरकार द्वारा स्थानीय निकायों के आरक्षण आदि का कार्य अभी तक नहीं किया गया है| और लगातार मतदाता सूची आदि में समय बढ़ा कर टालमटोल की प्रक्रिया की जा रही है|

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

15 दिन के शेष समय में चुनाव संपन्न कर पाना संभव नहीं प्रतीत होता इससे लगता है| स्थानीय निकायों में और शासन चलाने के लिए सरकार द्वारा किसी न किसी बहाने सरकार प्रशसको के हवाले ही रखना चाहती है| कांग्रेस नेता  एंन यू खान ने कहा के अनेक नगर पालिका में निर्माण आदि के कार्य पिछले 6 माह से बंद पड़े हैं| जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है तथा कुछ समय बाद होने वाली बरसात में जनता फिर घुटनों घुटनों पानी में निकलने को मजबूर होगी| खान ने कहा के सरकार तत्काल आरक्षण घोषित कर स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा करें| जिससे जनता को राहत मिल सके और निर्माण आदि के विकास कार्य चालू हो सके|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments