

प्रेम प्रकाश उपाध्याय “नेचुरल”, बागेश्वर : शहर के नज़दीक भितल गांव व चंडिका मंदिर के आसपास जंगलो में लगी आग दो महीने से भी अधिक समय के बाद भी बुझ नहीं सकी है। शहर के पास विकास भवन व जिलाधिकारी कार्यालय के नज़दीक ही भिटाल गांव के जंगलों में आग धधक रही है।प्रशासन के नाक के नीचे ही शारद ऋतु में भी आग देखते देखते सब कुछ स्वाहा करती जा रही है। वन विभाग आंखे मूंदे है। शायद उन्हें स्वयं की ज़िम्मेदारी का एहसास नहीं। आसपास रह रहे लोगो मे दशहत है। उन्होंने जल्द ही आग पर काबू पाने की अपील की है। समय रहते अगर आग नही बुझाई गयी तो बड़ी मात्रा में बन संपदा के नष्ठ होने का संभावनाएं है। उधर, बेरीनाग स्थित पोस्ताला के जंगल में आग से करीब दो हेक्टेयर वन भूमि खाक हो गई है। हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। शनिवार को बेरीनाग स्थित पोस्ताला के जंगल में अज्ञात कारणों से भीषण आग फैल गई। जंगल से धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। हालांकि टीम के पहुंचने तक करीब दो हेक्टेयर वन भूमि खाक हो चुकी थी। आग बुझाने वाली टीम में रेंजर चन्द्रा मेहरा, वन बीट अधिकारी ज्योति वर्मा, शुभम पाठक, ठाकुर सिंह, बहादुर राम, चंदन कोरंगा मौजूद रहे।