एफएनएन, लुधियाना: रोजमर्रा की जिंदगी में कहीं न कहीं ठगी के मामले सामने आ ही जाते हैं। ऐसे में ठगी का एक मामला लुधियाना के जगराओं से सामने आया है जहां शादी के बाद बहू ने रिश्ते शर्मसार करने वाली हरकत को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार गांव कमालपुरा के युवक ने कनाडा की चाहत में पटियाला के गांव घग्गा रोड समाना की आईलेट्स पास युवती से शादी रचा ली। इसके बाद उसे विदेश भेजने की टिकट, पढ़ाई का सारा खर्च उठाया और विदेश पहुंचते ही बहू ने फोन उठाना बंद कर दिया।
25.70 लाख रुपये खर्च किये
जब घरवालों से संपर्क किय गया तो वो भी फरार हो गए। आरोपियों की पहचान युवक की पत्नी बबनीत कौर, ससुर कुलदीप सिंह, सास हरविंदर कौर, साला जसवीर सिंह निवासी घग्गा रोड समाना पटियाला के रूप में हुई है। इस पर युवक के पिता ने कहा कि उन्होंने करीब 25.70 लाख खर्च कर दिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है।