

- चेकिंग अभियान में 12 किलो चरस पकड़ी
- पुलिस टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार
एफएनएन, चम्पावत: पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने 12 किलो चरस के साथ तीन नशे के सौदागरों को धर दबोचा। तीनों आरोपित नैनीताल जिले के निवासी हैं। दो आरोपित पिता पुत्र हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
5000 रुपये का नकद पुरस्कार
पुलिस के अनुसार चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जय दत्त मिलकानी पुत्र स्वर्गीय केशव दत्त मिलकानी, निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से सात किलोग्राम अवैध चरस तथा खष्टी दत्त मिलकानी पुत्र जयदत्त मिलकानी, निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से साढ़े चार किलो चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पाटी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वालिक बैरियर देवीधुरा के पास से अभियुक्त उमेश चंद बड़सिलिया पुत्र अंबा दत्त, निवासी सुनकोट, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। भारी मात्रा में चरस बरामद करने के बाद पुलिस टीम को आईजी कुमाऊ अजय रौतेलां ने ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।