- प्रेमी युगल होने का अनुमान, बरेली के थाने में दर्ज है दोनों की गुमशुदगी
एफएनएन, नानकमत्ता: नानकसागर डैम में एक युवक-युवती के शव मिले हैं। इन दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए पाए गए हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं। युवती विवाहित बतायी जा रही है जबकि युवक अविवाहित था। दोनों तीन अगस्त से लापता चल रहे थे। उनकी गुमशुदी भी बरेली थाने में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को नानकसागर बैराज में दोनों की लाशें तैरती देखी गईं। सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। युवक का बायां हाथ तथा युवती का दाहिना हाथ चुन्नी से बंधा था।
पुलिस ने तलाशी में शवों से एक मोबाइल, आधारकार्ड व 810 रूपये की नगदी तथा दो जोड़ी चप्पल बरामद की हैं। मृतक किशन लाल कश्यप की उम्र 25 वर्ष के आसपास है और वह गंगापुर कॉलोनी, बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जबकि युवती राजकुमारी है और उसकी उम्र 21 साल के आसपास है। वह रामगंगा कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली की रहने वाली थी। यह भी पता चला है कि युवती की बरेली जिले में ही कुछ दिन पूर्व शादी हो चुकी थी।