
एफएनएन, किच्छा : तराई किसान संगठन द्वारा सरकारी चकरोड को अवैध कब्जा धारकों से मुक्त कराए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की। दिए गए पत्र में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष तजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि ग्राम किशनपुर पनचक्की में तीन मीटर चौड़ा लगभग 1 किलोमीटर सरकारी चक रोड 1 मीटर सरकारी गूल पर मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड स्वामी द्वारा अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर लिया गया है उन्होंने कहा कि किसानों का खेत को जाने का यह एकमात्र रास्ता था परंतु उक्त भूमि पर कब्जा होने के साथ ही किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कहना था कि उक्त संदर्भ में किसानों द्वारा लिखित व मौखिक रूप से प्रशासन को जानकारी दी जाती रही है परंतु उक्त दिशा में कार्रवाई नही हुईं। संगठन ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जसवीर सिंह, गंगा सिंह, निर्मल सिंह, जरनेरल सिंह, इकबाल सिंह, सुखविंदर सिंह, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह थे।