Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशशाही के जुन्हाई गांव में रामलीला में युवक की हत्या के बाद...

शाही के जुन्हाई गांव में रामलीला में युवक की हत्या के बाद तनाव, पुलिस तैनात

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। थाना शाही के गांव जुन्हाई में शुक्रवार देर रात रामलीला में दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे गांव के कुछ लोगों ने स्थानीय युवकों पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में चार युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों में एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अस्पताल में भर्ती तीन अन्य घायलों में भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।  एसपी देहात मुकेश चंद्र शर्मा ने भी मौका मुआयना किया है।

थाना शाही क्षेत्र के गांव जुन्हाई मे रामलीला मेला चल रहा था मेला का पहला ही दिन था कि गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रवि सिंह पुत्र उत्तर पाल सिंह से कूड़का डेलपुर के रहने वाले युवकों से देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया , ग्रामीणों का कहना है कि पहले दस बजे के आसपास कुडका डेलपुर के रहने वाले युवकों ने गांव के रहने वाले रवि,गौरव ,सोनू ,और दीपक के साथ झगड़ा शुरू कर दिया ग्रामीणों और मेला कमेटी के लोगो ने उस वक्त समझाकर मामला शांत करवा दिया।

रात दो बजे के बाद जब रामलीला समाप्त हुई तो फिर झगड़ा करने वाले लोग गांव में आ गए और उन्होंने रवि ,सोनू ,दीपक,गौरव को लोहे की रोड और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान रवि की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे मेला होने के बाद भी वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नही था। अगर पुलिस मेले में तैनात होती तो शायद इतनी बड़ी घटना घटित नही होती। हादसे के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना मिलते ही एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि गांव जुन्हाई मे किसी बात को लेकर हुए विवाद को लेकर एक युवक की हत्या हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिवार की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही कराई जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments