एफएनएन , किच्छा : सिरौली कला में विकास कार्य संबंधी टेंडर न होने पर आज रिट दायर करने वाले एन्यू खान की ओर से नगर पालिका को स्टे की कॉपी उपलब्ध करा दी गई। नगर पालिका द्वारा कल टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी जिसमें सिरौली कला के तीनों वार्ड को छोड़ दिया गया था। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना था कि हमें स्टे ऑर्डर की कॉपी नहीं मिल सकी है, जिस कारण सिरौली को छोड़कर टेंडर की प्रक्रिया की गई।
आज एनयू खान ने अपने साथियों सहित नगर पालिका मे पहुंचकर स्टे ऑर्डर की कॉपी नगर पालिका के ईओ को सौंपी और सिरौली कला के विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किए जाने का अनुरोध व मांग की। इस अवसर पर एन यू खान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय, पूर्व ग्राम प्रधान सईदुल रहमान, पूर्व मंडी डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ कुरेशी, इमरान मलिक, मोहम्मद ताहिर मलिक, फिरदौस सलमानी, हेमंत दानू, प्रभु दत्त जोशी, विवेकानंद जोशी, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद सादिक, आदि मौजूद थे।
एन यू खान ने आशा की है कि कॉपी उपलब्ध कराने के बाद अब सिरौली कला में जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। स्टे आर्डर की एक कॉपी एसडीएम. को भी सौंपी गई और उनसे भी सिरौली कला के विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराए जाने का अनुरोध किया।