Sunday, September 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडलोहाघाट में शून्य से भी नीचे पहुंचा तापमान, कई जगहों पर बिछी...

लोहाघाट में शून्य से भी नीचे पहुंचा तापमान, कई जगहों पर बिछी पाले की चादर

एफएनएन, चंपावत : पिछले दो-तीन दिनों से ठंड बढ़ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह तापमान शून्य या फिर उससे नीचे पहुंच गया है। चंपावत जिला मुख्यालय व लोहाघाट में कई जगहों पर रात को पाला पड़ने से सुबह के समय बर्फ जैसी चादर बिछी रह रही है।

ऐसे में सुबह के समय घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। अच्छी धूप निकलने पर सुबह नौ बजे बाद ही बाहर निकलने जैसी स्थिति हो रही है। इस पर कई जगह बिजली गायब होने से लोगों को दोहर झटका झेलना पड़ रही है।

चंपावत जिला मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मोटर स्टेशन से कलक्ट्रेट की तरफ जाने वाले रास्ते, डीएफओ आफिस व पुलिस लाइन से ऊपर दुधपोखरा की ओर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ खेतों में पाले की मोटी परत जमी दिख रही है। सुबह नौ से 10 बजे तक अच्छी धूप निकलने के बाद ही पाला गलना शुरू हो रहा है।

कफलांग निवासी प्रकाश जोशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से सुबह पाला जमा रह रहा है। पौधों पर ओस की बूंदें जमी रह रही हैं। लोहाघाट क्षेत्र में भी यही स्थिति है। इस कदर ठंड में जिला मुख्यालय से लगे ग्रामीण क्षेत्र दुधपोखरा, कफलांग में रविवार रातभर बिजली गायब रही। तामली, सिमल्टा व उसके आसपास के गांव भी रविवार रात अंधेरे में रहे।

ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अमरनाथ ने बताया कि रविवार रात चौकी क्षेत्र में बिजली का तार टूट गया था। इससे आपूर्ति बाधित हुई थी। सोमवार सुबह तार जोड़ने के बाद 9:05 बजे से आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम मुहर, चीफ जस्टिस ने सुनाया फैसला

सोमवार का न्यूनतम तापमान

चंपावत – 1.1 डिग्री

लाेहाघाट – 0.5 डिग्री

देवीधुरा – 6.0 डिग्री

पंचेश्वर – 6.8 डिग्री

टनकपुर – 13.2 डिग्री

जागेश्वर – 5.1 डिग्री

अल्मोड़ा – 0.8 डिग्री

कौसानी – 5.5 डिग्री

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बदलेगा मौसम

मंगलवार को मौसम में बदलाव की संभावना है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में अनेक जगहों पर बादल छा सकते हैं। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 13 दिसंबर से कुमाऊं में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत की संभावना नहीं है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड जारी रहेगी। पाला पड़ने से सड़कें व सीसी मार्ग रपटने वाले हो सकते हैं। ऐसे में यातायात में जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments