बरेली जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के कई दर्जन चुनिंदा टीचर्स की रही सक्रिय सहभागिता, फ्यूचर यूनिवर्सिटी के डीन ललित सिंह ने किया शुभारम्भ
एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। सीबीएससी से संबद्ध बीडीएम पब्लिक स्कूल मीरगंज में शुक्रवार को शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर विशेषज्ञों ने टीचर्स को स्ट्रेस मैनेजमेंट या ‘तनाव प्रबंधन’ के टिप्स भी दिए।
बीडीएम पब्लिक स्कूल में कई सत्रों में दिन भर चले इस कार्यक्रम में बरेली जनपद के मुख्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ फ्यूचर यूनिवर्सिटी के डीन ललित सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट अचल मिश्रा एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 60 शिक्षकों ने प्रतिभागिता की। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी साझा किये।