एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रचण्ड मतों से जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी है। मिगलानी ने जारी बयान में कहा कि चंपावत की जनता ने सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर उनकी कार्यशैली पर मुहर लगायी है। इस जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भाजपा हाईकमान ने युवा और उर्जावान पुष्कर सिंह धामी को खटीमा में हार के बावजूद पुनः प्रदेश की कमान सौंपने का जो फैसला लिया वह बिल्कुल सही था। मिगलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य हित में जो ऐतिहासिक फैसले लिये उसी का परिणाम चंपावत उपचुनाव में सामने आया है। खटीमा उपचुनाव में सीएम धामी षडयंत्र और कुछ अन्य कारणों से पराजित हो गये थे।
चंपावत की जनता ने खटीमा की हार का भी बदला ले लेकर सीएम धामी के विकास की सोच सम्मान किया है। मुख्यमंत्री धामी की इस विराट जीत से उनका कद और ऊंचा हुआ है। सीएम धामी की जीत उत्तराखण्ड के उपचुनाव की सबसे बड़ी जीत है। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि सीएम धामी की जीत चंपावत ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता की जीत है।
इस जीत ने सीएम धामी का हौंसला और बढ़ा दिया है अब वह और बड़े उत्साह के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। धामी की जीत से चंपावत सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है इसका उदाहरण चंपावत उपचुनाव के परिणाम है। सीएम धामी इस चुनाव के दौरान चंपावत की जनता के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाने में कायमब रहे। उन्होंने उपचुनाव में ऐसी रणीति बनाई कि विपक्ष चारों खाने चित्त हो गया।
उनकी सटीक रणनीति का ही परिणाम था कि कांग्रेस के बड़े नेता चंपावत में प्रचार के लिए आने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाये। उन्हें हार का दाग लगने का डर पहले ही सताने लगा था। सीएम धामी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेसियों में खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इस विराट जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी अब उत्तराखण्ड में विकास की वो अलख जगायेंगे जिसकी राह यह राज्य दो दशकों से देख रहा है।