गुरबख्श सिंह काका, नानकमत्ता: उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में नानकमत्ता होली के प्रांगण में हरिद्वार से पधारे श्री कृष्ण कृपा मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व कथावाचक परम पूज्यनीय संत शिरोमणि स्वामी लक्ष्मण दास जी महाराज एवं परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बृहद स्तर पर फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों को रोपित किया।
स्वामी लक्ष्मण दास जी ने जीवन में वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए क्योंकि वृक्ष ही हमारी इस सृष्टि को सुरक्षित रख सकते हैं इस ग्लोबल वार्मिंग के समय में वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश अग्रवाल, नानकमत्ता शाखा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, संजय जैन, छगनलाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, पारुष अग्रवाल,यश अग्रवाल, सूरज सक्सेना इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।