फ्रंट न्यूज ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। बुधवार 8 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने तहसील और ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों और आम लोगों के बीच टीबी रोग नियंत्रण और जागरूकता अभियान चलाया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. पाल ने उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता को 100 दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग सघन अभियान के बारे में बताया और तहसील सभागार में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को भी जागरूक किया । बाद में मीरगंज ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी और स्टाफ को भी 100 दिवसीय टीवी स्क्रीनिंग अभियान की बाबत विस्तृत जानकारी दी । स्वास्थ्य कर्मियों ने तहसील, ब्लॉक परिसर में स्टाफ और आम लोगों को अभियान से संबंधित पंपलेट और पोस्टर वितरित किए । जागरूकता अभियान में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पाल, एसटीएस आतिफ मसूद, एसटीएलएस अरुण कुमार एवं सीएचसी के अन्य कर्मियों ने भी सहयोग किया।