
एफएनएन, आगरा : आगरा में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरैना के भिंड में बन रहीं देसी पिस्टल 20 से 30 हजार रुपए में आगरा में बिक रहीं थीं। एक साल से शहर में अवैध असलाह का कारोबार चल रहा था। शुक्रवार रात हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस एसटीएफ ने एक सप्लायर को चार पिस्टल सहित धर दबोचा।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य के अनुसार मुरैना निवासी छोटेलाल कुशवाह अवैध असलाह स्प्लायर है। उसके पास से चार पिस्टल 32 बोर चार मैगजीन बरामद हुए हैं। आठ से दस हजार में पिस्टल को खरीद अच्छे दामों में सप्लाई करता था। 20 से 30 हजार में बेचता था। कोर्ड वर्ड से पिस्टल की डिलेवरी होती थी। एसटीएफ आगरा और थाना हरीपर्वत पुलिस ने संयुक्त कारवाई है।