Wednesday, June 26, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकाशीपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेल अध्यापक ने छात्र को किया...

काशीपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेल अध्यापक ने छात्र को किया प्रताड़ित मुकदमा दर्ज

एफएनएन, काशीपुर : रामनगर रोड स्थित एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर छात्र को यातनाएं देने व गाली गलौज करने के आरोप में छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच भी शुरू कर दी गई है।

काशीपुर में अलीगंज रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाली सुधासागर का बेटा ध्रुव शेखर रामनगर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा दसवीं का छात्र है। पुलिस को दी तहरीर में सुधा सागर ने बताया कि उनका पुत्र ध्रुवराज शेखर सिंह पुत्र स्व. हरि सिंह डी. पी. एस. स्कूल मे कक्षा 10 में पढता है। बीती 03 नवम्बर को स्कूल में स्पोर्टस पीरियड में स्पोर्टस टीचर हर्ष ने वालीवाल को फुटवाल की तरह खेलने के कारण नाराज हो कर ध्रुव को शारीरिक रूप से प्रताडित करने के उददेश्य से 100 दंड बैठक लगवाई तथा इसके उपरान्त भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौच के साथ हाथ ऊपर करके मैदान के 3-4 चक्कर पूरे लगाने के लिये कहा।

जिस कारण उनके पुत्र की घर वापस आने के बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसके पूरे शरीर में दर्द होने लगा तथा 3 दिन तक दर्द के कारण वह अपने पैरो पर खड़ा नहीं हो पाया तथा एक सप्ताह से स्पर्श हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। तभी से उनका पुत्र बहुत डरा सहमा और भयभीत है। आगे कहा कि महोदय जब हम इस बात की शिकायत दर्ज कराने स्कूल गये तो स्कूल की प्रधानाचार्या ने स्कूल के गेट के बाहर 3 घंटे तक खड़ा रखा तथा इस दौरान अपने स्पोर्टस टीचर का पक्ष लेते हुए उनकी बात को सही ढंग से नही सुना तथा उन्हें बच्चे के बोर्ड की परीक्षा का डर दिखाकर हमें वहाँ से डरा धमका कर वहा से वापस भेज दिया।

अब उन्हें अपने पुत्र को स्कूल भेजने मे भी किसी अनहोनी के होने का खतरा महसूस हो रहा है। वही पुुुलिस ने छात्र ध्रुवशेखर की माँ सुधा सागर की तहरीर पर स्पोर्ट्स टीचर के विरूद्ध धारा 323, 504 का मामला दर्ज कर माामले की जांच शुरू कर दी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments