Monday, June 17, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडशिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने से बनता है बच्चों का...

शिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने से बनता है बच्चों का भविष्य : चुघ

एफ एन एन, रुद्रपुर : विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकता है। यहां मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं आयोजित एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब परिवार के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ना सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदैव प्रयास करते रहे हैं। जिसकी बदौलत आज देवभूमि उत्तराखंड के तमाम खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देव भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां स्टेडियम में शीघ्र इंडोर स्टेडियम निर्माण भी करा जा रहा है। यहां राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे।

चुघ ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से ना सिर्फ बच्चों का शरीर स्वस्थ बना रहता है बल्कि बेहतर खिलाड़ी बनने के बाद उसे सरकारी रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। चुघ ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को भुवन चंद्र पांडे, समाजसेवी रोहिताश बत्रा, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। आयोजित प्रतियोगिताओं ऊंची कूद, लंबी कूद, 50 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में शिशु एवं बाल वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

जिनके विजेताओं को गणमान्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, खटीमा, उधम सिंह नगर आदि अंचलों से आए सैकड़ों बच्चों में प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्नेह पाल सिंह, संजय मालवीय, संतोष शोले, प्रमोद सिंह, यशपाल घई, झम्मन लाल शर्मा, अमरनाथ जोशी, शांति पांडे, हरीश बजाज, दिनेश भारद्वाज, बलदेव छाबड़ा, गजेंद्र प्रजापति, कुशल अग्रवाल, अमित गंभीर, राकेश सिंह, नवीन राघव, मधु शर्मा, भास्कर दास, कुलबीर सिंह, अरविंद, शीला, पूजा, नीलम, मनीषा, रामेश्वरी, चारु गोला, नीता आनंद आदि मौजूद थे। अंत मे जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली ने सबका आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments