एफएनएन, दिल्ली : स्पाइसजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट को रविवार देर रात आपात स्थिति में कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। उड़ान संख्या SG 670, जो मुंबई से कोलकाता आ रही थी, उसके एक इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे तुरंत मंजूरी दे दी गई।
कैसे हुई पूरी घटना
उड़ान के दौरान ही विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी का संकेत मिला। पायलट ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए फुल इमरजेंसी घोषित की। इस दौरान विमान को तात्कालिक प्राथमिकता देते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे खाली कराए गए। विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराने के बाद 23:38 बजे फुल इमरजेंसी हटा दी गई।
सभी यात्री सुरक्षित
एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी प्रकार की चोट या नुकसान की सूचना नहीं है। उड़ान के अंदर स्थिति नियंत्रण में रही और यात्रियों को घबराहट से बचाने के लिए क्रू द्वारा लगातार जानकारी दी जाती रही।
एयरपोर्ट पर तेज हुई थी तैयारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां, इमरजेंसी मेडिकल टीमें और रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट रनवे के पास तैनात कर दी गईं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।





