Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयमहाविद्यालय में यौन उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा सौम्याश्री...

महाविद्यालय में यौन उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा सौम्याश्री बीसी का निधन

एफएनएन, ओडिशा : बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय में यौन उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा सौम्याश्री बीसी का निधन हो गया। उसने सोमवार देर रात एम्स भुवनेश्वर में अंतिम सांस ली। छात्रा 95 प्रतिशत जली अवस्था में एम्स लाई गई थी। जहां तीन दिनों तक उसका इलाज चला, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उसके निधन पर दुख जताया है।

छात्रा की मौत के बाद एम्स हॉस्पिटल परिसर में लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान बीजू जनता दल (बीजेडी) कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

12 जुलाई को लाया गया था एम्स
दरअसल फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा सौम्यश्री बिसी, जिसका आत्मदाह के प्रयास के बाद एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा था, सोमवार देर रात मौत हो गई। एम्स के अनुसार, उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद 12 जुलाई को शाम 5:15 बजे एम्स बर्न्स सेंटर के आईसीयू में लाया गया था।

सीएम माझी बोले- यह दुखद, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले की पीड़िता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एफएम ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार द्वारा सभी जिम्मेदारियों को निभाने और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और भगवान जगन्नाथ से उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मैं मृतक छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments