Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसोबती कॉन्टीनेंटल में ' उज्जवल उत्तराखंड ' प्रदर्शनी कल से

सोबती कॉन्टीनेंटल में ‘ उज्जवल उत्तराखंड ‘ प्रदर्शनी कल से

एफएनएन, रुद्रपुर : शहर में कल से तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है। प्रदर्शनी में नामी-गिरामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ‘ उज्जवल उत्तराखंड 2021’ प्रदर्शनी के नाम से यह आयोजन काशीपुर रोड स्थित सोबती कॉटीनेंटल होटल में किया जाएगा। आयोजक अचीवर फाउंडेशन है। फाउंडेशन की संयोजिका मनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 11:30 बजे इस मेगा प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक राजकुमार ठुकराल करेंगे।

ujjawal uttarakhand

तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का स्पेशल अचीवमेंट खादी इंडिया रहेगा, जो आने वाले सभी लोगों को लुभाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के प्रायोजक नमामि गंगे, एनएचपीसी, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, सीएसएनआई इंडिया, उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी, उज्जवल उत्तराखंड, रूलर टेक्नोलॉजी पार्टनर, सर्वे ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ, साइनसिस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, एनआईईएलआईटी, भारतीय आयुर्वेदिक अनुसंधान, एनएसडीसी, एनआरडीसी रहेंगे। प्रदर्शनी का डिजिटल मीडिया पार्टनर फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments