- प्रदेश कार्यालय में खजान पांडे के निष्कासन संबंधी कोई कागजात नहीं
एफएनएन, हल्द्वानी : पार्टी विरोधी गतिविधियों में निष्कासित किए गए कांग्रेस के खजान पांडे का निष्कासन फर्जी था ! यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खजान पांडे को जारी पत्र में कहा है।खजान पांडे ने कहा है कि उनके कार्यालय में निष्कासन संबंधी कोई पत्र मौजूद नहीं है, ऐसे में खजान पांडे का निष्कर्षण सिर्फ अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया था।
गणेश गोदियाल ने खजान पांडे को पार्टी का सक्रिय और वरिष्ठ सदस्य बताया है और उनसे उम्मीद जताई है कि वे ऐसे ही पार्टी की सेवा करते रहेंगे। आपको बता दें कि निकाय चुनाव के दौरान खजान पांडे को निष्कासित किए जाने का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही या फिर निष्कासन जैसे कोई प्रपत्र प्रदेश कार्यालय में मौजूद नहीं हैं।