
एफएनएन, देहरादून: सूबे में 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने सबसे पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की है। कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली-शंख-घंटी बजाने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, तो कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया था। लेकिन अब उत्तराखंड कांग्रेस भी थाली-शंख-घंटी बजाने का आह्वान कर रही है। पार्टी ने इसमें एक और चीज जोड़ दी है, और वह है कनस्तर। कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारी के खिलाफ सबको आवाज उठानी चाहिए।
11 सितंबर शाम 7.30 बजे बजाएं घंटी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 11 सितंबर शाम 7.30 बजे राज्य के लोगों को घंटी और शंख बजाना चाहिए। अगर घंटी और शंख न हों तो कनस्तर ही बजाएं। 2022 के चुनावी शंखनाद में अभी भले ही वक्त हो लेकिन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों को साथ जोड़ने की है फिर चाहे उसके लिए शंख या घंटी बजानी पड़े या फिर खाली कनस्तर। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के इस प्रोग्राम को जनता कितनी गंभीरता से लेती है।