-
अनुसूचित जाति से नन्द किशोर एवं जितेन्द्र गौतम की चर्चा, आखिर किसे पार्टी उतार सकती है चुनावी मैदान में
एफएनएन, किच्छा: कहावत है कि राजनीति में सब कुछ सम्भव है, नगर पालिका का कार्य काल पूरा होने के बाद से ही चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने का प्रयास प्रारम्भ करने लगे है, जिसके चलते कुछ ऐसे नामों का सामने आना चुनावी सरजमीन को गर्म करने लगा है, हाला कि भाजपा की ओर से आरक्षित सीट के होने पर इस बार ग्रामसभा दरऊ से जितेन्द्र गौतम, ग्रामसभा बखपुर से नन्द किशोर के नाम की चर्चा आम है परन्तु नगर पालिका चुनाव में इस बीच कुछ ऐसे नाम भी चर्चाओं का हिस्सा बने है जो पूर्व विधायक की परिक्रमा और भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों संग बैठको के दौरान तेज कर दिये है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बढ़ाया विधायकों को फंड, अब विकास कार्य के लिए मिलेंगे इतने कराड़ रुपये
हालिक कयास लगाये जा रहे है कि नगर पालिका चुनाव चुनाव लोकसभा के बाद ही प्रदेश में सम्भव है परन्तु अपना स्थान सुनिश्चित कराने तथा चुनाव में दावेदारे ठोकने के प्रयास को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं की परिक्रमा अभी से आरम्भ कर दी है। वहीं कयास लगाया जा रहा है ओबीसी से भी अनेक दावेदार स्वयं की दावेदारी ठोकते हुए पार्टी हाईकमान से टिकट मांगने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया है, जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल के पति धर्मराज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय का नाम तेजी से चर्चाआंे में है हाला कि इसी क्रम मे सामान्य सीट पर बात की जाये तो इस क्रम में भी अनेक नाम बाजार में चर्चा का हिस्सा है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भाजपा आखिर किस पर अपना दाव खेलती है। फिलहाल तेजी से बाजार मे चल रही चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारे को कही न कहीं गर्म अवश्य कर दिया है।