Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत-नेपाल सीमा में सेंध लगा रहे तस्कर

भारत-नेपाल सीमा में सेंध लगा रहे तस्कर

एफ़एनएन, खटीमा: उधमसिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के झनकईया थाना क्षेत्र मेलाघाट भारत नेपाल सीमा की है। कोरोना संक्रमण के चलते भारत नेपाल सीमा मार्च माह से ही पूरी तरह सील है। फिर भी तस्कर अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।

सीमा पर एसएसबी द्वारा तस्करी का सामान पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। त्यौहारी सीजन तथा ठंड की दस्तक से सीमा पर तस्कर काफी सक्रिय हो जाते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार बीती रात लगभग 3:30 बजे सूचना के मुताबिक 57 वीं वाहिनी एसएसबी-सी समवाय मेलाघाट कंपनी कमांडर मनोहर लाल तथा डी- समवाय नारायण नगर पार्टी कमांडर रविंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टीम द्वारा नाका लगाकर 22 पुलिया के निकट बंधा गांव के रास्ते से भारी मात्रा में तस्करी का सामान पकड़कर जब्त कर लिया। तस्कर वाहन को छोड़कर, लॉक कर फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए सामान में यूके-05-सीए- 0887 बोलेरो पिकप सफेद रंग एक, चाइनीज़ ड्राइ फूड, चिल्ली पाउडर, जैम,अशांति साबुन, खट्टा मीठा पाउडर, चाट मसाला, नेपाली इमली, आदि शामिल है।पकड़े गए सामान की कीमत मय गाड़ी 924400 रूपये आंकी गई है। बरामद माल की आवश्यक कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग खटीमा को सौंप दिया गया है।वहीं एसएसबी-सी समवाय कंपनी कमांडर मनोहर लाल ने बताया कि सूचना के मुताबिक, हमने योजना बनाकर बंधा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र के पास से पिकअप वाहन मय समान के बरामद कर लिया है। जिसमें अलग-अलग तरह के सामान है। जिसको नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था। पकड़े गए सामान की कुल कीमत लगभग 924400 रुपये है। कंपनी कमांडर ने बताया कि सीमा पर हो रहे अवैध तस्करी को रोकने का हमारा पूरा प्रयास है तथा सूचना मिलने पर हम लगातार कार्रवाई करते रहे हैं और भविष्य में भी हम इस संबंध में और कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments