- अधिशासी निदेशक व ठेकेदार से वार्ता कर किया कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग
एफएनएन, किच्छा: चीनी मिल में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारी व कर्मकारों को आउटसोर्स के माध्यम से किये जा रहे कार्य में कर्मकारों द्वारा शोषण के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मकारों की मांग थी कि उनको सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय से कम भुगतान ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है व उनकी भविष्य-निधि की राशि भी जमा नहीं की गयी है। कर्मकारों ने ठेकेदार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह नें चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से वार्ता कर के उनको ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कर्मकारों के शोषण से अवगत कराया। अधिशासी निदेशक नें आश्वासन दिया है कि वह ठेकेदार को पत्र जारी कर के आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
श्री सिंह नें फोन के माध्यम से ठेकेदार से वार्ता की व 5 फरवरी को कर्मकारों के साथ मीटिंग कर के उनकी समस्याओं के निस्तारण की बात की। इस अवसर पर राजेश कुमार, विनीत, रोशन लाल, संजय यादव, नवीन कुमार, मनोज, ब्रह्मानंद, नाजिम, श्याम बिष्ट, किशन, सुमित, धर्मेन्द्र, पुष्पेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।