एफएनएन, देहरादून : गायब जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल भी कोरोना पॉजिटिव। वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। जुबिन के पिता ने फेसबुक पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। बताया कि शुरुआती लक्षणों का देखते हुए उन्होंने टेस्ट करवाया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कहा, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, डॉक्टरों की सलाह पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गया हूं। उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।