
एफएनएन, दिल्ली : रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। बीती रात राजीव नगर में अपने ही घर में एक ही परिवार के तीन लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए जिसमें से 2 भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और बिजली विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल है।
शादी के दो महीने बाद मायके आई थी बहन
मृतक भाई-बहन की पहचान 26 वर्षीय विवेक और 28 वर्षीय अंजू के रूप में हुई है। मृतक के चाचा ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे घर में लगी लोहे की सीढ़ी में अचानक से करंट आ गया। सबसे पहले विवेक को करंट लगा और वह सीढ़ी से चिपक गया। उसे बचाने के लिए जैसे ही उसकी बहन अंजू ने पकड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गई। अपने बेटा-बेटी को तड़पता देख उनके पिता कालीचरण ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट से झुलस गए।
परिजनों ने बताया कि अंजू की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी और वह अपने पहले सावन के महीने में राखी के लिए मायके आई थी। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस हादसे के बाद से स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों पर तारों का जाल बना हुआ है और जगह-जगह तारें नंगी हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना का कारण भी बिजली विभाग की लापरवाही है। उनका कहना है कि घर में लगे मीटर से जो ‘अर्थ’ की तार गई थी उसमें करंट आ गया था और यह तार लोहे की सीढ़ी से सटकर जा रही थी जिसकी वजह से पूरी सीढ़ी में करंट फैल गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, खुले थे तार
बेगमपुर पुलिस स्टेशन को रात 10:56 बजे इस घटना की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस की क्राइम टीम और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड (TPDDL) के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनकी प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर में बिजली के तार खुले और असुरक्षित तरीके से बिछाए गए थे। इसके साथ ही सीढ़ियों पर लगी लोहे की ग्रिल के चारों ओर तार लिपटे हुए थे जिससे यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।