
एफएनएन, रुद्रपुर : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के अलावा केंद्र रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। काशीपुर रोड स्थित एंबिएंस बैंक्विट हॉल में हवन पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। विभाजन का दर्द समेटी एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है जिसे पर्दे पर बंगाली समाज को लोगों को दिखाया जा रहा है।
700 से ज्यादा लोगों का यहां सम्मान होगा, इसके साथ ही हवन पूजन कर उस समय शहीद हुए लोगों की याद में पूर्ण आहुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री अपराहन 12:30 बजे के करीब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।