
एफएनएन, हरिद्वारः उत्तराखंड में रुड़की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बुधवार को आश मोहम्मद हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेमिका के कथित प्रेमी की गला रेतकर हत्या की थी। मृतक को इंस्टाग्राम के ज़रिए मिलने का झांसा देकर बुलाया गया था।
जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी मोहम्मद इसरार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा आश मोहम्मद 26 अक्टूबर की शाम खाना खाकर घर से बाहर गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। अगले दिन पता चला कि उसे इंतज़ार उर्फ अस्तग ने फोन पर बुलाया था, जिसने अपने भाई के साथ मिलकर पहले गला दबाया और फिर गन्ने के खेत में गला रेतकर हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सूचना मिली कि नामजद आरोपी अस्तग फरार होने की फिराक में रेलवे स्टेशन रुड़की की ओर आ रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सगाई एक युवती से हुई थी, पर उसे पता चला कि युवती का किसी अन्य युवक (आश मोहम्मद) से प्रेम संबंध था। इस पर उसने पहले युवती को समझाया, फिर मृतक पर नजर रखनी शुरू की।
26 अक्टूबर की रात उसने इंस्टाग्राम के जरिए आश मोहम्मद को मिलने बुलाया। दोनों ने पहले नशा किया, फिर कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से वार कर दिया और भाई को बुलाकर मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। फरार चल रहे आरोपी के भाई की तलाश जारी है।





