एफएनएन, चंपावत: बनबसा में हुड्डी नदी पार करते समय एक महिला अचानक बह गई. पुलिस देर रात तक महिला की तलाश करते रही, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका. आज शनिवार को भी महिला की तलाश की जा रही है. हेलागोठ निवासी 55 वर्षीय शांति देवी शुक्रवार देर सायं नदी पर कर गांव जा रही थीं.
वह पानी के तेज बहाव बह गईं. हेलागोठ निवासी हरीश सिंह तड़ागी ने बताया कि महिला के बहने की सूचना पर ग्रामीणों में खलबली मच गई. ग्रामीण महिला की तलाश में जुटे रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.