एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में दो अगस्त से कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को यह निर्णया लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
शिक्षा मंत्री का ट्वीट
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्वीट कर सभी स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यह जानकारी दी है कि जिस कक्षा में छात्रों की संख्या अधिक है वहां कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी।