Friday, April 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमुझे मेरे पति से बचाओ साहब..पतियों के सताने के बढ़ रहे हैं...

मुझे मेरे पति से बचाओ साहब..पतियों के सताने के बढ़ रहे हैं मामले

  • 10 मामलों में पांच केस में पत्नियों के दुखड़े

रजत श्रीवास्तव, बरेली : बरेली के अंदर मौजूदा समय मे पतियों के सताए मामले बढ़ रहे है। देखा जाए तो अभी महिला हेल्पलाइन के उदघाटन को महज एक हफ्ता ही हुआ है। मगर जिस तरह से मामले बढ़ रहे है उनको लेकर महिला पुलिस की चिंताएं बढ़ गई है।
योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए महिला हेल्पलाइन डेस्क खुलवाई है। बरेली की अगर बात करे तो यहां अधिकतर शिक्षित वर्ग ही रहता है। बेहतर समझ और हल्की बनबन होना आम बात है। मगर बरेली के अंदर सबसे अधिक मामले महिला उत्पीड़न के ही सामने आ रहे है जिनके लिए रखा स्टाफ भी मामले देखकर सन्न रह जाता है। छोटे छोटे मामलों को लेकर बखेड़ा और फिर कोतवाली। यहाँ कही शराबी पति से पत्नी परेशान है तो कही मारपीट से। अभी हफ्ता भर महिला हेल्पलाइन खुले हुआ है। इस समय मे कुल 10 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमे नौ मामले निस्तारित हो चुके है, जबकि एक मामला अभी भी रह गया है।

न टूटे परिवार, इसकी रहती है कोशिश

पति पत्नी के ऐसे झगड़े आते हैं जिनका कोई वजूद नही। मगर जो मामले सुलह करने वाले होते है उनको तो सुल्टा दिए जाते है, लेकिन कुछ अजीबोगरीब होते है जिनमे दोनों पक्ष अड़े रहते है। उनमें एफाईआर दर्ज करनी पड़ती है।
सुमन देवी, महिला हेल्पलाइन इंचार्ज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments