एफएनएन, किच्छा। गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने सैकड़ो बच्चों को सम्मानित करते हुए बधाई दी. इससे पूर्व श्री सिंह सहित बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गयाl इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l
हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित अपने कार्यालय पर संजीव कुमार सिंह द्वारा 40 से अधिक बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गयाl
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने बताया छात्र छात्राएं हिंद डिफेंस एकेडमी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त बच्चों को देश की नींव के रूप में देखा जाता है और यह उनकी प्रथम सीढ़ी है जिसे निश्चित रूप से इन बच्चों द्वारा सफलतम पार किया है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मनोज गुप्ता, धनंजय सिंह, राम नक्षत्र वर्मा, साधुराम, ओम प्रकाश ओम प्रकाश गुप्ता, संजय यादव, नंद कुमार, रूबरू, ब्रह्मानंद पुरोहित, विशाल चौहान, मुन्ना चौबे, देवेंद्र शर्मा आदि थे।