0-3 से सीरीज हारा बांग्लादेश, 47 गेंदों में 111 रन बनाकर सैम्सन रहे मैच के हीरो
संजू ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, सूर्या ने भी खेली 75 रनों की तूफानी-कप्तानी पारी
एफएनएन स्पोर्ट्स डेस्क, हैदराबाद-तेलंगाना। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार देर रात हैदराबाद में तीसरे और सीरीज के आखिरी टी-20 इंटररनेशनल क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 133 रन से रौंदकर इतिहास रच दिया है। साथ ही सीरीज भी 3-0 से जीतकर शानदार क्लीन स्वीप किया है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर धुआंधार 297 रन बनाए। यह स्कोर टेस्ट मैच खेलने वाली विश्व की सभी क्रिकेट टीमों में सर्वाधिक है। इससे पहले यह विश्व कीर्तिमान अफगानिस्तान के नाम था जिसने 278 रन बनाए थे। ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी टीम का दूसरा सर्वाधिक टोटल है। पहले नंबर पर नेपाल की टीम है जिसने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने से भले ही चूक गई लेकिन टी-20 में अपना बेस्ट स्कोर बनाने में जरूर सफल रही। आज के मैच के हीरो रहे संजू सैमसन, जिन्होंने 46 गेंदों में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 111 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के जड़कर बांग्लादेशियों को उनकी नानी याद दिला दी। वहीं दीवाली से पहले ही रनों की आतिशाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का भी खूब मनोरंजन किया। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी धुआंधार हाफ सेंचुरी (75 रन) जड़ी।