Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशसंभल मेंं सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

संभल मेंं सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

 

  • युवतियों संग अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रंगदारी वसूलते थे, पीड़ित ने पकड़वाया. पूरा गैंग

 

एफएनएन, संभल: यूपी के संभल में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो लोगों को महिलाओं के जाल में फंसाता था और अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम के रूप में रंगदारी मांगा करता था । कुछ दिन पहले ही इस गिरोह ने चंदौसी कोतवाली इलाके के एक युवक को अपने जाल में फसाया और अपनी जगह बुलाकर गिरोह की एक युवती से उसके जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनवाये जिसके बाद युवक को उसके घर भेजकर उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी। युवक ने ये बात अपने परिजनों को बता दी।  परिजनों ने होश्यारी दिखाते हुए पूरे गिरोह को पुलिस से पकड़वा दिया पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

संभल पुलिस ने लोगों को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे 2 महिला, 1 युवती और 3 युवक शामिल हैंं। दरअसल पकड़ा गया गैंग युवाओं को अपना निशाना बनाया करता था। गैंग की महिलाएं और युवतियां युवाओं को अपने जाल में फंसाती थीं और उनको अपने ठिकाने पर बुलाकर उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया करती थी। जिस कमरे में ये सब हुआ करता था उसमे ख़ुफ़िया कैमरे लगे रहते थे ताकि गिरोह की युवती या महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले युवक की अश्लील वीडियो क्लिप तैयार कर ली जाय। अगर युवक पर कुछ रुपए हुआ करते थे तो गिरोह उसको डरा धमकाकर वो रुपए उससे छीन लिया करता था और उसे वापस उसके घर भेज दिया करता था।

कुछ समय बाद गिरोह पूरे षडयंत्र के साथ अश्लील वीडियो के आधार पर लोगों को ब्लाक मेल कर उनसे मोटी रंगदारी माँगा करता था इस तरह से इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बना रखा था कुछ दिन पहले चंदौसी कोतवाली इलाके के एक युवक को गिरोह की एक युवती ने अपने जाल में फसाया और उसको अपने कमरे पर बुला लिया जिस कमरे पर युवक को बुलाया गया वहां मौजूद गिरोह ने युवती के साथ जबरन युवक के शारीरिक सम्बन्ध बनवाये जिसके बाद युवक के पास से पूरे गिरोह ने 8 हज़ार रुपए छीन लिए और उसको घर भेज दिया घर पहुँचने के बाद गिरोह के लोगों ने युवक को फोन किया और उसकी बनी हुई अश्लील वीडियो के आधार पर उसको ब्लैकमेल कर उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी ।

परेशान युवक ने ये बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद से परिजनों ने होशियारी दिखाते हुए पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के सदस्यों को 10 लाख की रकम देने के बहाने बुलाया और गिरोह के 2 लोगों को पकड़ लिया। बाद में  पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रात भर की पूछताछ के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से जानकारी के बाद गिरोह की 1 युवती और 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन एएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए पूरे मामले को विस्तार से बताया। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश मेंं जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments