एफएनएन, रुद्रपुर: जमीन बेचने के बाद भी कब्जा न देने पर क्रय-विक्रय किसान सोसायटी बगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि लाखों रुपये भी हड़पने के बाद भी पीड़ित ने जब जमीन पर निर्माण कार्य कराते हुए 10 लाख खर्च किए तो आरोपितों ने जमीन पर भी फसल बो दी।
सीओ की जांच में सही मिले थे आरोप
सरस्वती विहार, वार्ड नंबर एक, गदरपुर निवासी रोहित चौधरी का आरोप है कि 25 जुलाई 2019 को उसने ग्राम बगवाड़ा निवासी निरवैर सिंह, पागत सिंह और क्रय विक्रय किसान सोसायटी बगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन विक्रम सिंह से जमीन खरीदी थी। एक करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से सौदा हुआ था। उसने 10 लाख रुपए एडवांस दे दिया था। जब जमीन पर कब्जा देने को कहा तो ये लोग टालमटोल करने लगे। इस बीच उसने 10 लाख रुपए का जमीन पर विकास कार्य भी कर लिया था। आरोप है कि जमीन पर कब्जा देने के बजाय आरोपितों ने वहां पर फसल बो दी। जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर सीओ सिटी अमित कुमार ने जांच की थी। जांच में आरोप सही मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।