एफएनएन, नानकमत्ता : देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नगर पंचायत के प्रांगण में सफाई मित्र सुरक्षा शिवर का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में पर्यावरण मित्रों को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुक्त गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुक्त बिजली कनेक्शन, मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत सार्वभौमिक टीकाकरण समस्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। निकाय के समस्त पर्यावरण मित्रों वाहन चालकों को अन्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अधिशासी अधिकारी विमल जोशी ने कहा है कि देश भर में स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ इब्राहिम वैंग, अनिल तिवारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी भोपाल सिंह राणा, मनीष राणा, भारत गैस एजेंसी के बिट्टू गोयल, हरिषता राणा, उमेश राणा दिनेश चंद्र भट्ट, सोनू वाल्मीकि, दान सिंह राणा, तरुण गुलाटी, सुमित राणा, पूजा भट्ट, सूरज कृष्ण भट्ट, आदि कर्मचारी मौजूद थे, आदि कर्मचारी मौजूद थे