Monday, October 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडग्रामीण खेल प्रतिभाएं भी कर सकती हैं 'उत्कृष्ट प्रदर्शन : डॉ अनिल...

ग्रामीण खेल प्रतिभाएं भी कर सकती हैं ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन : डॉ अनिल कुमार डब्बू

एफएनएन, रूद्रपुर : ग्रामीण खेल प्रतिभाएं भी बेहतर खेल सुविधाएं व प्रोत्साहन मिलने पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकती हैं। मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार डब्बू ने आज यहां श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारान आयोजित दो दिवसीय खेल समारोह के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि ऐसे कई बार देखनेबको मिला है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं।

जो देश के लिए सौभाग्य की बात है। अनिल कुमार डब्बू जी ने एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। ताकि ग्रामों में छिपी खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकें।

कार्यक्रम संयोजक एवं एकल अभियान खेलकूद प्रदेश प्रभारी भारत भूषण चुघ ने अपने संबोधन में समापन अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों केसर ही सभी खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि एकल अभियान के तहत छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ संस्कार, भारतीय संस्कृति की जानकारी, हिंदू ग्रंथों का ज्ञान, पर्यावरण, स्वच्छता आदि सहित अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की ग्राम स्तर से सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।

जिसके विजेता खिलाड़ी एकल अभियान की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। पूर्व में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक तथा ट्रॉफी भी जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाता है। उन्होंने बताया आज के विजेता खिलाड़ियों को एकल अभियान के आगामी जनवरी 2024 में नागपुर में होने वाले राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा, आरएसएस प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र, भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर चेयरमैन रोहतास बत्रा, भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कपूर, शांति पाण्डे, दिनेश भारद्वाज आदि ने संबोधित किया।

समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर पवन मिगलानी, संभाग अध्यक्ष हरीश बजाज, विनय बत्रा, बल्देवराज छाबड़ा, कुशल अग्रवाल, अंजुल त्यागी, शैली बंसल, सह बौद्विक प्रमुख नरेंद्र जी जिला प्रचारक जितेंदर जी भास्कर दास, राकेश सिंह, राजेन्द्र तुलसियान, विनोद फोगाट, हिमांशु सरकार, सुनील ठुकराल विकास ढींगरा नितिन भल्ला अतुल पांडेय, जिला क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी हरीश राम इस कार्यक्रम, संजय मालवीय, प्रमोद सिंह, संजीत पटेल, अरविंद, अंकुश, कुलवीर सिंह, पूजा महर, फाल्गुनी सरकार, ममता कोरंगा, दया पांडा, मनीषा नेगी, अजीत सिंह, राज कोली, शिव कुमार शिव्वू, सुनील चुघ, मनोज ढींगरा, ओमपाल कोली आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments