

एफएनएन, रुद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिस कर्मियों के साथ यूपी के फतेहगंज पश्चिम में नशा तस्करों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर 25 तस्करों को गिरफ्तार किया. एसएसपी रात में जनपद के अधिकारियों के साथ मौके पर डटे रहे और सुबह होने से पूर्व ही जनपद में लौट आए. पुलिस द्वारा एक साथ कई ठिकानों में दबिश से हड़कंप मचा रहा. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
जनपद पुलिस ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर 25 नशा तस्करों को धर दबोचा है. टीम का नेतृत्व स्वयं एसएसपी द्वारा किया गया. दरअसल बीती रात्रि जनपद के कप्तान 300 पुलिसकर्मियों के साथ प्राइवेट और सरकारी वाहनों से उत्तर प्रदेश के फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस द्वारा घरों से ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया. एक साथ इतनी बड़ी तादात में पुलिसकर्मियों को देख लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा 25 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद अंधेरे में ही टीम वापस जनपद लौट आई.
गौरतलब है कि कुछ माह से जनपद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. जिसमें कई ड्रग्स माफियाओं को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान कई माफियाओं द्वारा ड्रग्स सरगनाओं के नाम भी बताए थे. जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि में यूपी के फतेहगंज पश्चिम में दबिश दी. पूर्व में ही पुलिस द्वारा कई ऐसे कुख्यात पेडलर्स और माफिया को ट्रेस करवाया गया था, जिसके बाद ये एक्शन किया गया.
एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर के अतिरिक्त कई अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हुए. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उत्तर भारत के कई राज्यों के ड्रग्स मामलों में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं. साथ ही अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली हैं. जिन पर जल्द ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.