- भाजपा नेता के पुत्र पर फायरिंग का था आरोप
- आवास विकास चौकी का मामला, पुलिस कर्मियों पर गिरी थी गाज
एफएनएन, रुद्रपुर : पुलिस हिरासत से फरार फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले लापरवाही पर दो पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई भी हुई थी। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि छह जनवरी को भाजपा नेता राधेश शर्मा ने आवास विकास पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप था कि उसके बेटे पवन शर्मा पर मालवीयनगर शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप के युवक प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी ने रोककर गाली गलौच की और तमंचे से फायर कर मारने की कोशिश की थी।पुलिस आरोपी को चौकी लाई थी, लेकिन तहरीर नहीं आने पर उसे चौकी में ही बिठाए रखा था। सुबह चर्चा हुई कि आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि आरोपी के विरुद्ध कोई लिखा पढी नहीं होने के कारण पूछताछ कर छोड़ दिया था,जबकि सत्यता यह है कि उसी दिन एसएसपी ने जिले के ग्यारह पुलिस कर्मियों पर कार्यो में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की थी। जिसमें ट्रांजिटकैंप के दो सिपाही भी बताएं जा रहे है, जो आरोपी के फरार होने के समय डयूटी में तैनात थे। सोमवार देर शाम आवास विकास पुलिस चौकी ने फरार आरोपी प्रबल साहनी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।