- तापने के बाद जलती गीठी छोड़ बंद कमरे मेंं सो गए थे दोनों
एफएनएन, रुद्रपुर: रात को कमरे में अंंगीठी जलाकर सो रहे दो युवकों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।
शुक्रवार सुबह दरवाजा खुलवाने पहुंचे युवकों के साथियों की सूचनापर रेस्टोरेंट मालिक ने तीनों को आनन – फानन में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने संजीव और आकाश को.मृत घोषित कर दिया। मौत की सुचना से इन दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इसीी कमरे में गंभीर हालत में मिले संजीव के भाई अनुपम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि दोनों सगे भाई जसपुर निवासी संजीव कुमार नाथ 22 वर्षीय और अनुपम कुमार नाथ 23 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार नाथ और साथ रह रहे आकाश कुमार 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार जयनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में कारीगर का काम करते थे।
गुरुवार की रात रेस्टोरेंट के कमरे में रह रहे इन तीन युवकों में से संजीव और आकाश की मौत हो गई है और संजीव के भाई अनुपम की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों ने रात में सोने से पहले ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में रख ली थी। बाद मेंं अंगीठी जलती छोड़कर बंद कमरे में सो गए थे। अंगीठी की जानलेवा. गैस और धुंएं के कारण तीनो युवकों का दम घुटने से मृत्यु हो गई।
शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर वहीं के लोगों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। काॅफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका पर रेस्टोरेंट स्वामी को बुला कर बमुश्किल दरवाजा खोला गया। रेस्टोरेंट स्वामी जगदीप सिंह ने बताया कि तीनों की गंभीर हालत देख तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया। यहांं संजीव और आकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और संजीव के भाई अनुपम की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में अभी तक कोई कानूनी कारवाई नहीं हुई है। इस घटना की सूचना से दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।