एफएनएन, मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी टीम ने रिया चक्रवर्ती को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों की मानें तो एनसीबी को जांच में ये पता चला है कि रिया ड्रग्स की बातचीत के लिए अपनी मां संध्या चक्रवर्ती का फोन इस्तेमाल करतीं थीं। इसके साथ ही एनसीबी को रिया से जुड़े और भी कई इनपुट्स मिले हैं।
रिया की मां के फोन में मिले ड्रग्स से जुड़े चैट
एनसीबी को इनपुट मिला है कि रिया अपनी मां का फोन इस्तेमाल कर रहीं थीं और इस फोन से भी ड्रग्स को लेकर कई लोगों से चैट की गई थी। बताया जा रहा है कि इसका पूरा डेटा एनसीबी को मिल चुका है। ईडी ने जब रिया से ये फोन मांगा था तो उन्होंने इसे देने से इंकार कर दिया था। जब एनसीबी ने रिया के घर पर छापेमारी की थी तब इस फोन को उनके घर से सीज किया गया था। एजेंसी का मानना है कि रिया अपनी मां को फोन गुमराह करने के लिए इस्तेमाल करती थी। शायद यही वजह है उसने ईडी को फोन नहीं दिया। रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में बंद है। 22 सितंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रहना है।