- आले हसन पर दर्ज हैं 40 से अधिक मामले
एफएनएन, रामपुर: समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड सांसद आजम खां के करीबियों में शुमार पूर्व सीओ आले हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर उत्पीड़न, लूटपाट, तोड़फोड़ और जमीनों पर कब्जे को लेकर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। कई मामलों में आले हसन के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। फिलहाल सिविल लाइंस पुलिस उन्हें हिरासत में अपने साथ ले गई है। आजम खान के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में आले हसन सह अभियुक्त हैं। बता दें कि आजम खां फिलहाल जेल में हैं और उनके करीबियों पर पुलिस की नजर है।
कौन हैं आले हसन
आले हसन वर्ष 2017 में सीओ के पद से रिटायर हुए थे। वे रामपुर के सांसद आजम खां के करीबी माने जाते हैं। सीओ के पद से रिटायर होने के बाद हसन को आजम खां ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बनाया था।