Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में...

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, चारधाम यात्रा जारी रहेगी, चमोली में आया भूकंप

एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश बहुत जोर से हो रही है. गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर रखा है. खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में स्कूल बंद

दो दिन से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश ने कुमाऊं के सभी जिलों में हालात खराब कर रखे हैं. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इन जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
आज जारी रहेगी चारधाम यात्रा

 रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था. आज भी बारिश तो होगी, लेकिन चारधाम यात्रा आज जारी रहेगी. दरअसल चारधाम यात्रा रूट पहाड़ों पर हैं. इस समय लगातार और भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग दिन में कई बार कई घंटों के लिए लैंडस्लाइड के कारण बंद हो रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित की गई थी. इन सब खतरों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रियों से मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है.

चमोली में आया भूकंप

 बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच चमोली जिले में रविवार रात एक और आफत आ पड़ी. यहां देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजे के बाद आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे. गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. एनसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.60 अक्षांश उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था.

ये भी पढ़ें:- नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं पर सुनवाई आज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments