एफएनएन, किच्छा : भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नगर में आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पुरानी गल्ला मंडी से आयोजित रथ यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान भक्तों द्वारा मंगल आरती के साथ यात्रा आरंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए आवास विकास पहुंचेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक इस्कॉन समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा इससे पूर्व मंगल आरती की जाएगी, जिसके उपरांत रथयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आवास विकास पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि रथयात्रा समापन के साथ ही प्रभु जी के प्रवचन, साथ ही नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवास विकास स्थित गांधी पार्क में कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे भक्तों के लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान मंगला आरती में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा, सुरेश पपनेजा, विशाल गुप्ता, प्रवीन सेन, राजेश रज्जी, जानकी तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।