
एफएनएन, रानीखेत: रानीखेत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सेना के सोमनाथ मैदान में हुआ. यह आयोजन ब्रिगेडियर एसके यादव, वीएसएम, कमांडेंट कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के संरक्षण में किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन दो मैच हुए. पहला मैच ट्रेनिंग सेल, कुमाऊं रेजिमेंट और मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत के बीच हुआ.

इसमें ट्रेनिंग सेल ने 141 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ सिपाही अमित कुमार रहे, जिन्होंने नाबाद 118 रनों की पारी खेली. दूसरा मैच आईएफए और एमईएस के बीच खेला गया. ब्रिगेडियर एसके यादव ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें:- लक्सर के किसान के घर से चुराई गई ट्रैक्टर ट्रॉली बिजनौर से बरामद, दो गिरफ्तार
