एफएनएन, नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता में दिनांक 12 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया तथा साथ ही सभी विद्यार्थियों को शपथ भी ग्रहण करवाई गई तथा इसके साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने का संदेश भी दिया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता मेहता ने बताया कि सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु साथ मिलकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारा देश बेहतर दिशा की तरफ अग्रसर हो सके तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु बाला ने भी विद्यार्थियों को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया ।
संस्कृत प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार जोशी ने भी बताया कि समाज नशे से किस प्रकार क्षतिग्रस्त हो रहा है। शपथ ग्रहण के पश्चात विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे महाविद्यालय के बगीचे में लगवाए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोपाल सिंह, कवींद्र सिंह, मनोज कुमार, रोशन कुमार ज्योति, वर्षा सक्सेना, शोभा बोरा, आरती राना, कामिनी राना, डॉ किरण, रेनू थापा, डॉ राधा बिष्ट ईशा गुप्ता, काजल बर्मन, डॉ नीतू, शिक्षणेत्तर, पंकज बोहरा प्रगति राना, पूनम राना, समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम, सम्मिलित थे।