Thursday, November 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यराजस्थान के श्योपुर में बेकाबू ट्रक ने उड़ाए बोेलेरो के परखच्चे, पांच...

राजस्थान के श्योपुर में बेकाबू ट्रक ने उड़ाए बोेलेरो के परखच्चे, पांच मरे

  • धान बेचकर कोटा से लौटते वक्त गुरुवार देर रात हुआ भीषण हादसा
  • मृतकों में दो सगे भाई भी, 3 अन्य गंभीर घायल, गांव में पसरा मातम

एफएनएन, श्याेपुर, राजस्थानः कोटा से धान की फसल बेचकर लौट रहे मानपुर के किसानों की बोलेरो उम्मेदपुरा (दीगोद) के पास ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में बाेलेरो में सवार दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलाें काे कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक मानपुर के जैनी गांव के रहने वाले हैं। घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे के बीच है।

बताते चलें कि गुरुवार को राजस्थान में श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जैनी गांव के किसान धान लेकर कोटा बेचने के लिए गए थे। रात में किसान बोलेरो से वापस श्योपुर आ रहे थे। बताया जाता है कि राजस्थान के उम्मेदपुरा (दीगोद) के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जबर्दस्त हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो के ड्राइवर जगदीश सुमन और अंदर बैठे  32 वर्षीय रामवीर मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी जैनी थाना मानपुर, 35 वर्षीय हनुमान मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी जैनी, 52 वर्षीय मांगीलाल उर्फ माया पुत्र रामनाथ मीणा निवासी बहरावड़ा कलां जिला सवाई माधौपुर हाल जैनी और 17 वर्षीय अजय मीणा पुत्र रामभरत मीणा निवासी जैनी की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को पुलिस ने कोटा अस्पताल भिजवाया है। जानकारी मिलते ही परिवार वाले शुक्रवार तड़के कोटा रवाना हो गए हैं। मृतकों में रामवीर और हनुमान मीणा सगे भाई हैं। बताया जाता है कि धान बेचकर जो राशि मिली थी, वह पुलिस के पास सुरक्षित है। भीषण हादसे में पांच लोगों की की मौत की मनहूस खबर से पूरे जैनी गांव में मातम पसर गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments